भोपाल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत छतरपुर सुश्री तपस्या परिहार भाप्रसे (2018) ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय टीकमगढ़ पहुंचकर टीकमगढ़ कलेक्टर का प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम जतारा संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर एवं संबंधित अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रभारी कलेक्टर सुश्री परिहार का स्वागत किया।

गौरतलब कि टीकमगढ़ कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय 5 से 16 मई 2025 तक अवकाश पर रहेंगे। जीएडी द्वारा अवकाश अवधि में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, छतरपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से कलेक्टर टीकमगढ़ का प्रभार सौंपा गया है।