आज इंदौर में उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के माननीय न्यायधीशों की गरिमामय उपस्थिति में रेसीडेंसी कोठी क्षेत्र में जज गेस्ट हाउस का भूमिपूजन किया। अधोसंरचना निर्माण में नित नई तकनीक के साथ हम नवाचार का समावेश कर रहे हैं, जिससे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। यह अतिथि भवन भी ऐसे प्रतिमानों पर इंदौर की आतिथ्य परंपरा का हिस्सा बनेगा, मेरी शुभकामनाएं हैं। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी जी और माननीय न्यायमूर्ति एससी शर्मा जी, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत जी, उच्च न्यायालय के एडमिनिस्ट्रेटिव जज संजीव सचदेवा जी सहित अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।