बरसात के पहले नालियों की सफाई संभव - सीएमओ भदौरिया

टीकमगढ़। नगर में बरसात के पहले नालियों की सफाई हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। जिससे कि नगर में सड़कों पर भरने वाले पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके। इसलिए नालियों की सफाई हरसंभव प्रयास करके साफ होना चहिए। यह बात मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदोरिया ने नगर भ्रमण सफाई के दौरान व्यक्त की।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया के निर्देशन में नाली सफाई अभियान के तहत वार्ड न 15 सेल सागर चौराहा रोशन चाचा की गली में लगभग 200 मीटर नाली की सफाई कराई गई। वहीं वार्ड न 23 डॉक्टर नवरंग की गली की लगभग 300 मीटर नाली की सफाई कराई गई और वार्ड मे किये गये नाली के ऊपर के अतिक्रमण को पृथक कर नाली की सफाई कराने के निर्देश दिये। इसी दौरान संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय प्रागंण में सफाई कराई गई । शहर भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जाहिद खान, चंद्रभान प्रजापति, सन्नी सोनी, विजय सोनी उपयंत्री राकेश बल्मीक सफाई हवालदार एवं महादेव गोहर अतिक्रमण दल प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।